Friday, June 19, 2020

हॉकी टीमों को एक महीने का ब्रेक, कई खिलाड़ी लौटे घर June 19, 2020 at 04:29PM

नई दिल्लीभारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक दिया गया है ताकि वह होमटाउन जाकर अपने-अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। कोरोना महामारी की वजह से ये सभी खिलाड़ी तकरीबन तीन महीने बेंगलुरु के साई सेंटर में फंसे थे। छुट्टी मिलने के बाद टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। हॉकी इंडिया ने बताया कि ब्रेक के दौरान सभी खिलाड़ियों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कुछ सप्ताह पहले खेलमंत्री किरण रिजीजू से ऑनलाइन बातचीत में कई खिलाड़ियों ने कहा था कि उन्हें घर की याद आ रही है। पढ़ें, पुरुष टीम के गोलकीपर सूरज करकेरा और महिला टीम की वंदना कटारिया, सुशीला चानू और लालरेमसियामी के अलावा सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। सूरज के होमटाउन मुंबई में स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए वह सेंटर में ही रुक गए। वंदना, सुशीला और लालरेमसियामी अपने-अपने राज्यों में लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण नहीं गए। सुशीला मणिपुर से हैं जबकि वंदना उत्तराखंड और लालरेमसियामी मिजोरम से हैं। खिलाड़ी 19 जुलाई को बेंगलुरु में ही इकट्ठे होंगे

No comments:

Post a Comment