Wednesday, June 3, 2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर लगे थे यौन उत्पीड़न के आरोप, बर्खास्त June 03, 2020 at 05:56PM

वडोदरापूर्व भारतीय क्रिकेटर को बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने महिला टीम के कोच पद से बर्खास्त कर दिया है लेकिन उनके निलंबन को वापस ले लिया है। कुछ खिलाड़ियों ने बेदाड़े पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। बीसीए के सचिव अजित लेले ने बुधवार को पीटीआई से इसकी पुष्टि की। मंगलवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई। बेदाड़े को इस साल मार्च में जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया था। कई खिलाड़ियों ने उन पर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के आरोप लगाए थे। पढ़ें, बेदाड़े को भी बुलाया गयाबीसीए ने कहा, ‘सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच बेदाड़े के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस मामले में सीईओ और सीनियर एचआर मैनेजर ने शुरुआती जांच की। दो जून 2020 को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। जांच की जानकारी विस्तार में देने और अपनी सिफारिश देने के लिए बेदाड़े को बुलाया गया।’ 'निलंबन वापस लिया जाएगा'बयान के अनुसार, ‘जानकारी के आधार पर शीर्ष परिषद ने फैसला किया कि उनका निलंबन वापस लिया जाएगा।’ हालांकि परिषद ने साथ ही कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सलाह दी जाती है कि महिला क्रिकेट टीम के लिए उनकी सेवाएं ना ली जाएं। लेले और पटेल ने जताया था विरोधपता चला है कि लेले और संघ के संयुक्त सचिव पराग पटेल ने इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। सूत्र ने कहा कि लेले और पटेल ने विरोध जताया क्योंकि उनका मानना है कि जांच पूरी हुए बिना निलंबन वापस नहीं लिया जा सकता। लेले और पटेल ने इस कदम का कड़ा विरोध किया लेकिन सूत्र ने बताया कि शीर्ष परिषद की बैठक में इस फैसले को बहुमत से पारित किया गया। नई कोचइसके बाद पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजू जैन को महिला टीम की नई कोच बनाया जाएगा। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से इसकी पुष्टि भी की। विकेटकीपर अंजू ने 12 साल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और वह 2000 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान भी थीं।

No comments:

Post a Comment