Wednesday, June 3, 2020

6 देशों के अंदर 8 राउंड में होगी रेस, सीजन की शुरुआत 3 जुलाई को ऑस्ट्रिया से; ड्राइवर के संक्रमित होने पर नहीं रुकेगी रेस June 02, 2020 at 09:09PM

फार्मूला वन ने इस साल होने वाली शुरूआती 8 राउंड की रेस के लिए संशोधित कैलेंडर घोषित कर दिया है। कोरोना के बीच यह सभी राउंड 6 देशों में होंगे। शुरुआत 3 जुलाई को ऑस्ट्रिया से होगी। फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरेने कहा कि सीजन के दौरान यदि कोई एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तब भी रेस को बीच में नहीं रोका जाएगा।

फॉर्मूला वन रेस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से होनी थी, लेकिन वीकेंड शुरू होने से पहले ही मैकलारेन टीम के सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इसे 15 मार्च को रोक दिया गया। इसको लेकर कैरेने कहा कि इस बार किसी भी हालत में सीजन को नहीं रोका जाएगा।

होटल में क्वॉरैंटाइन की व्यवस्था की गई
कैरेने फार्मूला वन की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरी रेस को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम टीमों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। यदि किसी को क्वॉरैंटाइन में रखा जाना है, तो इसकी भी व्यवस्था होटल में की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर एक टीम में रिजर्व ड्राइवर की व्यवस्था की गई है। यदि कोई ड्राइवर संक्रमित पाया जाता है, तो उसकी जगह रिजर्व ड्राइवर ले लेगा। यदि कोई एक टीम रेस में शामिल होने में सक्षम नहीं है, तो उसके लिए पूरी रेस को रद्द नहीं किया जाएगा।’’

राउंड देश तारीख
1 ऑस्ट्रिया 3-5 जुलाई
2 ऑस्ट्रिया 10-12 जुलाई
3 हंगरी 17-19 जुलाई
4 ब्रिटेन 31 जुलाई - 2 अगस्त
5 ब्रिटेन 7-9 अगस्त
6 स्पेन 14-16 अगस्त
7 बेल्जियम 28-30 अगस्त
8 इटली 4-6 सितंबर

चार्टर्ड प्लेन से टीमों को यात्रा कराई जाएगी
कैरेने कहा किटीमों को चार्टर्ड प्लेन से यात्रा कराई जाएगी, जिससे वे स्थानीय लोगों और फैन्स से दूर रह सकें। फिलहाल,फार्मूला वन बगैर दर्शकों के ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी टीम के लिए 80-90 पेज की गाइडलाइंस तैयार की गई है। टीमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगी।

जून के अंत तक पूरा कैलेंडर हो जाएगा फाइनल
कैरेने कहा कि जून के आखिर तक सीजन का पूरा कैलेंडर फाइनल कर लिया जाएगा। फॉर्मूला वन में 10 टीमों के साथ 1200 की जगह 80 से 130 स्टॉफ ही आ सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरे ने कहा- हर एक टीम में रिजर्व ड्राइवर की व्यवस्था की गई है। यदि कोई एक टीम रेस में शामिल होने में सक्षम नहीं है, तो उसके लिए पूरी रेस को रद्द नहीं किया जाएगा। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment