Sunday, May 17, 2020

ऐसा पेसर, जो करियर में जीत पाया सिर्फ 2 मैच May 17, 2020 at 05:36PM

नई दिल्लीक्रिकेट हो, फुटबॉल या फिर हॉकी, हर खिलाड़ी यही चाहता है कि जब भी वह मैदान पर उतरे तो उसकी टीम को जीत मिले और उस जीत में वह भूमिका निभाए। कई बार ऐसा नहीं हो पाता लेकिन आपके साथ अगर ज्यादातर ऐसा ही हो तो आपके बारे में सोचना और खराब रेकॉर्ड दर्ज होना लाजिमी है। इंग्लैंड के भी एक ऐसे ही क्रिकेटर रहे जिन्होंने करियर में केवल 2 ही टेस्ट मैच जीते। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के साथ भी कुछ ऐसा ही था। उन्होंने करियर में 41 टेस्ट मैच खेले लेकिन जीत केवल 2 में ही मिली। हालांकि जिन 2 मैचों में जीत मिली, उनमें इनकी अहम भूमिका रही। पढ़ें, ग्राहम डिली का जन्म आज ही के दिन यानी 18 मई को साल 1959 में हुआ था। उन्होंने करियर में 41 टेस्ट और 36 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 138 और वनडे में 48 विकेट हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट रहा। वहीं, इसी लंबे फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर उन्होंने 56 रन का बनाया जब इयान बॉथम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी और यादगार पार्टनरशिप निभाई। एक जीत उन्हें इसी मैच में मिली। जुलाई 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में हेडिंग्ले में 18 रन से करीबी जीत दर्ज की। उस मैच में ग्राहम ने इयान बॉथम के साथ दूसरी पारी में 117 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा एक टेस्ट जीत उन्हें गाबा के मैदान पर 1986-87 में मिली। तब भी उनका गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा रहा। वह कुछ समय के लिए इंग्लैंड के बोलिंग कोच भी रहे। इस तेज गेंदबाज का कैंसर के चलते मात्र 52 साल की उम्र में निधन हो गया था। लीसेस्टर में उन्होंने 5 अक्टूबर 2011 को अंतिम सांस ली।

No comments:

Post a Comment