Tuesday, April 28, 2020

बचपन में चोट लगने से गंवाई थी एक उंगली: पार्थिव April 28, 2020 at 12:04AM

नई दिल्ली भारत के सीनियर विकेटकीपर खिलाड़ी के बारे में यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि उनके एक हाथ की उंगली नहीं हैं। हाल में एस इंस्टाग्राम लाइव चैट पर पार्थिव ने इस बात का खुलासा किया। उनके बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली एक दुर्घटना में कट गई थी। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया, 'जब मैं सिर्फ 6 साल का था, तब मेरे बाएं हाथ की यह छोटी उंगली दरवाजे में आ गई थी और इसे काटना पड़ा।' इस चैट सेशन में पार्थिव ने बताया, '9 उंगलियों से विकेटकीपिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल भरा था। हाथ में एक उंगली न होने के चलते विकेट कीपिंग ग्लब्स पहनने में उन्हें दिक्कत होती थी। शुरुआत में ग्लब्स की एक उंगली (ग्लब्स का फिंगर कवर) लटक जाया करती थी। बाद में उन्होंने इस टेप लगाना शुरू कर दिया, ताकि यह ग्लब्स से साथ जुड़ी रहे। लेकिन इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को गर्व है कि उन्होंने 9 उंगलियों के बावजूद भी विकेटकीपिंग में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।' 35 वर्षीय पार्थिव ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अगर मेरी सभी उंगलियां होतीं तो मैं कैसा परफॉर्म करता। लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे गर्व महसूस होता है कि मैंने 9 उंगलियों के बावजूद देश का प्रतिनिधित्व किया है।' बता दें पार्थिव पटेल ने साल 2002 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 2003 वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया था। साल 2018 में पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर वापसी की थी।

No comments:

Post a Comment