Sunday, April 12, 2020

वह बोलर, जिसे खेलने में विराट भी हुए थे परेशान April 12, 2020 at 06:35PM

नई दिल्लीपाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर आज यानी 13 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर ने 27 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। करियर में 36 टेस्ट में 119 विकेट झटकने वाले आमिर ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के कैप्टन को भी परेशान कर दिया था। एशिया कप में किया था कमालसाल 1992 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुज्जरखान में जन्में आमिर ने एशिया कप-2016 के मैच में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने तब उस टी20 इंटरनैशनल मैच में 3 विकेट भी झटके थे। ढाका में एशिया कप के मुकाबले में जीत तो भारत को 5 विकेट से मिली लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाक पेसर मोहम्मद आमिर की तारीफ की थी। पढ़ें, आमिर ने किया था प्रभावितउस मैच में भारत को जीतने के लिए महज 84 रन चाहिए थे लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पहली ही ओवर में आमिर ने रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन अंत में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने शानदार 49 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। मैच के बाद कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की काफी तारीफ की। 5 साल का लगा बैन18 साल की उम्र में 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले मोहम्मद आमिर को क्रिकेट विश्लेषक लंबी रेस का घोड़ा मान रहे थे। 2010 के पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग की खबरें आईं और इसमें मोहम्मद आमिर का भी नाम आया। उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा गया। उनके अलावा दो अन्य खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ और सलमान बट पर भी 5-5 साल का प्रतिबंध लगा। 2016 में की वापसी आमिर ने 2016 में पाकिस्तान टीम में वापसी की। कड़ी मेहनत से उन्होंने पुरानी फॉर्म को पा लिया और विश्व के प्रमुख गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली। 2017 चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में आमिर ने भारत के खिलाफ अद्भुत गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को ट्रोफी उठाने में मदद की।

No comments:

Post a Comment