Sunday, April 12, 2020

विराट की टीम को चाहिए मिडिल ऑर्डर में मैच विजेता: अख्तर April 11, 2020 at 10:50PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को मिडिल ऑर्डर में मैच विजेताओं की जरूरत है। भारतीय टीम 2013 चैंपियंस ट्रोफी के बाद कोई बड़ा टूर्नमेंट नहीं जीत पाई है और इसी के कारण अख्तर का मानना है कि टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर है। शोएब अख्तर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘टूर्नमेंट जीतना अलग बात है और शीर्ष पर बने रहना अलग। भारत अब भी टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम है और सीमित ओवरों में भी शीर्ष टीमों में शामिल है। इसलिए केवल आईसीसी टूर्नमेंटों में प्रदर्शन के आधार पर हमें आकलन नहीं करना चाहिए।’ पढ़ें, 44 वर्षीय अख्तर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उन्हें आईसीसी प्रतियोगिताएं जीतनी चाहिए। जब चोटी के चार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे अमूमन जीत हासिल करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने पर उनकी स्थिति बिगड़ जाती है। उन्हें मध्यक्रम में युवराज (सिंह) और धोनी जैसे मैच विजेता चाहिए।’ अख्तर ने साथ ही कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान ने यह फैसला इतने लंबे समय तक क्यों लटकाए रखा, वह नहीं जानते।

No comments:

Post a Comment