Tuesday, February 25, 2020

केप टाउन में जोरदार स्वागत से खुश हैं डेविड वॉर्नर February 25, 2020 at 07:35AM

केप टाउनऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में अपने और स्टीव स्मिथ के स्वागत से खुश हैं। यह दोनों बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं। यह दोनों सोमवार को केप टाउन में टी-20 सीरीज खेलने के लिए आए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है, ‘यहां हमें प्रशंसकों से जो समर्थन मिला है उससे मैं बेहद खुश हूं। प्रशंसक शानदार हैं, यह लोग बेहद सम्मान दे रहे हैं। बच्चे ऑटोग्राफ के लिए आवाज दे रहे हैं और हमने उनका मान रखा जिस तरह से रखते हैं। यह शानदार वातावरण था।’ ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार मिली थी। वह हालांकि पहले मैच को जीतने में सफल रही थी और अब दोनों टीमें तीसरे मैच में बुधवार को आमने-सामने होंगी। वॉर्नर ने कहा कि उनकी टीम की टी-20 विश्व कप की तैयारियां सही चल रही हैं। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 विश्व कप होना है। उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर सही रास्ते पर हैं। आप अगर 18 महीने पहले देखेंगे तो या उससे भी पहले, लोगबाग हमें शीर्ष-5 टीमों में भी नहीं रख रहे थे, लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना मुश्किल होता है।’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन बीते 18 महीनों में हमने अपने आप को एक मजबूत टीम के तौर पर स्थापित किया है और हम लगातार अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार रहे हैं। मुझे लगता है कि हम विश्व कप पर अच्छी तरह से ध्यान दे रहे हैं।’

No comments:

Post a Comment