Thursday, December 19, 2019

बर्खास्तगी के बाद डीडीसीए पर भड़के अतुल वासन December 18, 2019 at 10:43PM

नई दिल्लीसीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिल्ली जिला और क्रिकेट संघ पर जमकर भड़ास निकाली। 51 बरस के वासन को बुधवार को आनन फानन में बनाई गई क्रिकेट सलाहकार समिति ने पद से हटा दिया। उनकी जगह दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी बंटू सिंह को नियुक्त किया गया है। यह कदम डीडीसीए के लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) बादर दुरेज अहमद के उस निर्देश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि सत्र पूरा होने तक किसी चयनकर्ता को हटाया नहीं जा सकता। वासन ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रूक्स असोसिएशन’ ने फिर ऐसा किया। एक सांसद सारे नियमों को ताक पर रखकर यह कर रहा है। एक सत्र पहले मैंने जिस कठपुतली को बाहर किया , वह अपने आका के आदेश पर चयनकर्ताओं को हटा रहा है।’ संजय भारद्वाज द्वारा बुलाई गई बैठक में सीएसी के दो सदस्यों राबिन सिंह (जूनियर) और परविंदर अवाना ने भाग लिया। तीसरे सदस्य सुमित नरवाल इसमें मौजूद नहीं थे। वासन को अगस्त 2018 में सीनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया गया था। दिल्ली 2017-18 में रणजी ट्रोफी में उपविजेता रही थी। वासन के अलावा विनीत जैन को भी पद से हटाया गया। बंटू सिंह के अलावा चैतन्य नंदा को नियुक्त किया गया है। सीएसी ने जूनियर चयन समिति पर भी बात की और अंशु दानी, करण दुबे और प्रदीप चावला के नाम पर मुहर लगाई।

No comments:

Post a Comment