Thursday, December 19, 2019

नीलामी में दो बार पुकारा गया मुनरो समेत छह खिलाड़ियों का नाम, फिर भी किसी ने नहीं खरीदा December 19, 2019 at 09:39PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन यानी IPL 2020 के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। ऑक्शन में शामिल कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी बिके, जिनमें पैट कमिंस को सबसे ज्यादा राशि मिली। इन खिलाड़ियों में ज्यादातर ऐसे रहे जिनका नाम नीलामी के लिए सिर्फ एकही बार पुकारा गया और वे हाथोंहाथबिक गए, इनमें से कुछ को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ भी मच गई। हालांकि छह खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका नाम नीलामी में दो बार पुकारा गया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। ऐसे खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और कोलिन डीग्रैंडहोम जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं।

1. कोलिन मुनरो (बेस प्राइज- 1 करोड़ रु)

न्यूजीलैंड के 32 साल के इस क्रिकेटर का नाम ऑक्शन में दो बार पुकारा गया। लेकिन किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। मुनरो ने अपने आईपीएल करियर में कुल तीन सीजन (2016, 2018 और 2019) खेले। जिसके 13 मैचों में उन्होंने 14.75 की औसत से कुल 177 रन बनाए। वे कोलकाता और दिल्ली की टीम में शामिल रह चुके हैं।

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन डीग्रैंडहोम(फाइल फोटो)

2. कॉलिन डीग्रैंडहोम (बेस प्राइज- 75 लाख रु)

न्यूजीलैंड के एक और क्रिकेटर डीग्रैंडहोम का नाम भी नीलामी में दो बार पुकारा गया, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला। 33 साल के इस क्रिकेटर ने अपने आईपीएल करियर में तीन सीजन में खेले। जिसके 25 मैचों में उन्होंने 18.93 की औसत से कुल 303 रन बनाए, साथ ही 6 विकेट भी लिए। वे बेंगलुरु और कोलकाता में शामिल रह चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग (फाइल फोटो)

3. बेन कटिंग (बेस प्राइज- 75 लाख रु)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग को खरीदने में भी किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई। 33 साल के कटिंग कोआईपीएल के पांच सीजन (2014, 2016, 2017, 2018 और 2019) खेलने का अनुभव है। इस दौरान वे राजस्थान, हैदराबाद और मुंबई की फ्रेंचाइजी में शामिल रहे। पिछला सीजन उन्होंने मुंबई की ओर से खेला था। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 21 मैचों में 21.63 के एवरेज से 238 रन बनाए, साथ ही 10 विकेट भी लिए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (फाइल फोटो)

4. मार्क वुड (बेस प्राइज- 50 लाख रु)

इंग्लैंड के 30 साल के इस गेंदबाज का नाम भी नीलामी में दो बार पुकारा गया। लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा। इससे पहले आईपीएल 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उस सीजन में भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका ही मिला था। उसमें भी वे कोई विकेट नहीं ले सके थे।

कर्नाटक के रोहन कदम।

5.रोहन कदम (बेस प्राइज- 20 लाख रु)

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले 25 साल के इस क्रिकेटर का नाम भी नीलामी में दो बार लिया गया। रोहन अनकैप्ड क्रिकेटर हैं जिन्हें कुल 20 टी20 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 49.62 की औसत से कुल 794 रन बनाए हैं।

तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान (फाइल फोटो)

6. शाहरुख खान (बेस प्राइज- 20 लाख रु)

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 साल के शाहरुख खान को भी कोई खरीदार नहीं मिला। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 13.66 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं। इसके अलावा दो विकेट भी उनके खाते में हैं। ये भी अनकैप्ड क्रिकेटर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment