Tuesday, December 17, 2019

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा मैच थोड़ी देर में, टीम इंडिया हारी तो 15 साल बाद घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवाएगी December 17, 2019 at 09:05PM

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में थोड़ी देर में शुरू होगा। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।

दूसरी ओर, विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।

विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच टाई था
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। वहीं, 2013 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद पिछले साल दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए थे। रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 321 रन बना लिए। उसके सात बल्लेबाज आउट हुए थे।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा।

No comments:

Post a Comment