Monday, February 7, 2022

सिल्वरवुड की जगह कॉलिंगवुड, वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान को बनाया कोच February 07, 2022 at 02:03AM

लंदन: एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड () ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया था। अब इंग्लैंड (England Team) को अगले महीने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूर्व ऑलराउंडर () को टीम बनाया है। पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) के दौरान इंग्लैंड की टी20 टीम का प्रभार संभालने वाले 45 साल के कोलिंगवुड अभी बारबडोस में ब्रेक पर हैं लेकिन खिलाड़ियों के 25 फरवरी को एंटिगा पहुंचने पर उनके साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में कॉलिंगवुड ने कहा, ‘मैं कैरेबियाई दौरे पर टेस्ट टीम का मार्गदर्शन करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैं दौरे की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता।’ वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हार मिली थी। एशेज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज चुनौतीपूर्ण होने वाली है, लेकिन इसमें हमारे पास अच्छी शुरुआत करने का मौका है। कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वे टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 45 साल के कॉलिंगवुड 2011 में इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच खेला था। उनकी ही कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और फिर एशेज सीरीज के दौरान टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इसी हफ्ते इंग्लैंड टीम की घोषणा होगी। 25 फरवरी को टीम दौरे के लिए रवाना होगी। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट 8 मार्च से शुरू हो रहा है। उससे पहले एक मार्च से टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। दूसरा टेस्ट 16 और तीसरा 24 मार्च से खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment