Monday, January 17, 2022

'कप्तानी किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं', Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बोले गौतम गंभीर January 17, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि अब चूंकि () कप्तान नहीं हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज () खेलनी है और गंभीर का मानना है कि कोहली की भूमिका में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। सिलेक्टर्स ने कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को भारतीय वनडे इंटरनैशनल टीम (Rohit Sharma ODI Captain) का कप्तान बनाया है। कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। हालांकि रोहित शर्मा चोट (Rohit Sharma Injured) के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे और ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul Captain) टीम सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछा गया कि क्या हम एक नए विराट कोहली (Will Virat Kohli Role Change) को देखेंगे। इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, 'आप क्या नया देखने वाले हैं? कप्तानी किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे खिलाड़ियों ने कप्तानी कोहली को सौंपी और फिर उनके अंडर खेले भी। धोनी (MS Dhoni) ने तीन आईसीसी और चार आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं।' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली का पूरा ध्यान रन बनाने और टीम के लिए मैच जीतने पर होना चाहिए। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली को रन बनाने चाहिए और यह सबसे ज्यादा जरूरी है। जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं तो आप कप्तान बनने का सपना नहीं देखते। आप भारत के लिए मैच जितने के बारे में सोचते हैं। इसके सिवाय और कुछ नहीं बदला है कि आप वहां टॉस के लिए नहीं जा रहे हैं और फील्ड सेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपकी एनर्जी और जज्बा वही रहना चाहिए क्योंकि देश के लिए खेलना गर्व की बात है।' कोहली की कोशिश अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देने की होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली चाहेंगे कि लंबे समय से चला रहा शतक का इंतजार भी समाप्त हो। गंभीर ने यह भी कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका में कोई बदलाव नहीं होने वाला। उन्होंने कहा, 'कोहली की भूमिका वही रहेगी जो कप्तानी करते समय रहती थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करो और खूब रन बनाओ और शायद टीम की पारी को ऐंकर भी करो। जब रोहित शर्मा की वापसी होगी तो वह केएल राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे, कोहली की भूमिका बिलकुल भी नहीं बदलेगी।' गंभीर ने कहा कि सिवाय कप्तानी की जिम्मेदारी के कोहली से लोगों की वही उम्मीदें होंगी जो पहले थीं। उन्होंने कहा, 'जैसाकि मैंने पहले कहा टॉस के लिए जाने और फील्ड प्लेसमेंट करने के अलावा कोहली की भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करी होगी और वाइट बॉल क्रिकेट मे खूब रन बनाने होंगे। तो, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनकी भूमिका में कोई तब्दीली नहीं आने वाली।' कोहली ने बीते करीब दो साल से ODI में कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अब भी शानदार है। कोहली ने साल 2020 और 2021 में कुल 12 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.66 के औसत से 560 रन बनाए हैं। और इस दौरान उन्होंने सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

No comments:

Post a Comment