Monday, January 10, 2022

पूरी तरह फिट हूं... विराट ने भरी हुंकार, बोले- चोटिल होने पर खुद को दोषी समझता हूं January 10, 2022 at 12:27AM

केपटाउन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी मंगलवार से खेला जाना है। इस फाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए। इसी दौरान उनकी फिटनेस पर भी प्रश्न किया गया। करो या मरो के मुकाबले से पहले विराट ने साउथ अफ्रीकी टीम को बता दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं। फिटनेस फ्रीक कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। मगर अब केपटाउन के न्यूलैंड्स में वह वापसी करने को बेकरार हैं। उन्होंने साफ कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं। इससे पहले वह लगातार ट्रेनिंग सेशन में एक्शन में भी नजर आ रहे थे। विराट ने ये भी कहा कि मैच मिस करना बेहद दुखदायक होता है। दूसरा टेस्ट नहीं खेलने पर मैं खुद को दोषी समझने लगा। आखिरी 11 साल से मैं तीनों फॉर्मेट के साथ-साथ आईपीएल भी खेल रहा हूं। ट्रेनिंग, मेहनत, ट्रेवलिंग सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है। वर्कलोड के साथ सही सामंजस्य बिठाना जरूरी है। बतौर स्पोर्ट्सपर्सन इंजरी होना लाजिमी है, लेकिन यह दुखदायी भी था। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाज कोहली चाहेंगे कि वह पिछले कुछ समय से बेहद दबाव का सामना कर रहे कप्तान कोहली के लिए इस मैच को यादगार बनाएं। दक्षिण अफ्रीका में तीन दशक में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने से निश्चित तौर पर कोहली का नाम पारंपरिक प्रारूप में देश के महानतम कप्तान के रूप में स्थापित होगा। भारत ने केपटाउन में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है और मध्यक्रम के तीन अनुभवी बल्लेबाजों को वांडरर्स से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पुजारा और रहाणे को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद अंतिम एकादश में बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन अगर वे कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं देते हैं और उनका करियर बचाने के लिए ये नाकाफी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment