Friday, February 11, 2022

Video: 4, 4, 6... दीपक चाहर ने बॉलर की लगाई जमकर क्लास, फील्डर भी दिखे हैरान February 11, 2022 at 02:29AM

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग () के 2022 सत्र के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। इस ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाने वाले () ने वेस्टइंडीज () के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी धांसू बैटिंग से फैंस को खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 38 गेंदों में 33 रन ठोके। इस दौरान अधिक रन उन्होंने बाउंड्री से जुटाए। उन्होंने धांसू पारी में 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए। दीपक ने इसमें से दो चौके और एक छक्का तो एक ही ओवर में जड़े। उन्होंने 44वां ओवर करने आए स्पिर हेडन वॉल्श (Hayden Walsh) को बनाया जमकर निशाना। उन्होंने झन्नाटेदार शॉट लगाते हुए तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑन सीमारेखा से बाहर चार रनों के लिए भेजा तो अगली गेंद को बैवर्ड पॉइंट पर बाउंड्री पार कराया। इसके बाद 5वीं गेंद पर अपनी बैटिंग स्किल दिखाते हुए घुटने टेके और वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का उड़ा दिया। यह सिक्सर देखने लायक था। फील्डर तो मूक दर्शक बने सिर्फ देखते रहे। दीपक की इस पारी का अंत जेसन होल्डर ने किया। उन्होंने चाहर को शाई होप के हाथों कैच कराया। बता दें कि दीपक आईपीएल में पिछले सीजन तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Team) का हिस्सा थे और इस बार वह मार्की प्लेयर्स में शामिल हैं। वह CSK के लिए मैच विनर गेंदबाज रहे हैं। उम्मीद हैं कि पुरानी टीम ही उन्हें खरीदेगी। मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) की शानदार पारी की बदौलत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को 266 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों 10 विकेट खोकर 265 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा श्रेयस और पंत के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, अल्जारी जोसेफ और वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि फैबियन एलेन और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment