Wednesday, January 12, 2022

विराट कोहली ने अपनी ईगो किट बैग में रख कर बैटिंग की: गौतम गंभीर January 12, 2022 at 01:15AM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली के बल्ले से 79 रन की शानदार पारी निकली। कोहली ने जुझारूपन दिखाते हुए 201 गेंदों पर यह रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 223 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोहली के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आए। गंभीर ने कहा कि कोहली ने अपनी ईगो को किटबैग में रखा। गंभीर ने कहा कि विराट ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसने उन्हें विराट के 2018 में इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन की याद दिला दी। गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के साथ बातचीत में कहा, 'विराट ने कई बार कहा है कि जब आप इंग्लैंड में खेलने जाएं तो अपनी ईगो को भारत में रखकर जाएं। आज, विराट ने अपनी ईगो को किट बैग में रखा। और उनकी इस पारी ने मुझे इंग्लैंड में उनके कामयाब दौरे की याद दिला दी, जहां वह ऑफ स्टंप के बाहर बहुत बार चूके और उन्होंने कई गेंदें छोड़ी भी।' गंभीर ने यह भी कहा कि विराट ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें छोड़ीं और अपने अहं को हावी नहीं होने दिया। 40 वर्षीय गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास नहीं किया। गंभीर ने कहा, 'आज, इसी तरह उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ा। वह कई बार बीट हुए लेकिन अपनी ईगो को उन्होंने खुद तक ही रखा। उन्होंने हर गेंद पर गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास नहीं किया।' कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी उपयोगी पारी खेली। पुजारा ने 77 गेंदों पर 43 रन बनाए। कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट लिए। इसके साथ ही मार्को यानसन ने भी तीन विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment