Thursday, November 25, 2021

लक्ष्मण ने क्यों कहा, 'कोई गारंटी नहीं कि अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में होंगे अय्यर' November 25, 2021 at 05:11AM

नई दिल्ली श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत की है। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन वह 75 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की सलाह है कि अय्यर को इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार जब विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए लौट आएंगे तो टीम में अय्यर का स्थान शायद पक्का न रहे। अय्यर ने पहले दिन रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। अय्यर और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 113 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह इस टेस्ट को यादगार बना लें क्योंकि एक बार जब विराट कोहली लौटेंगे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में होंगे। तो, उम्मीद करता हूं कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें और इसका पूरा फायदा उठाएं।' अय्यर को उनकी टेस्ट कैप पूर्व भारतीय कप्तान महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सौंपी। गुरुवार को गावस्कर ने कानपुर में अय्यर को टेस्ट कैप दी। लक्ष्मण ने इस मौके पर कहा, 'सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप लेना, अय्यर के लिए क्या शानदार मौका है। मुंबई में बड़े होते हुए अय्यर के लिए गावस्कर बेशक एक रोल मॉडल रहे होंगे। टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट कैप पहनना बहुत बड़ा पल होता है। मुझे यकीन है कि यह उनके लिए खूबसूरत लम्हा होगा।'

No comments:

Post a Comment