Thursday, November 18, 2021

पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश जाकर गाड़ा था अपना झंडा, अब कहा- हमारे लिए कोई नई बात नहीं November 18, 2021 at 12:19AM

कराचीपाकिस्तान टीम प्रबंधन ने गुरुवार को कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान देश का झंडा फहराने में उनके लिए कुछ नया नहीं है और इसकी शुरुआत सकलेन मुश्ताक के टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से हुई है। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। बांग्लादेश में पाकिस्तान टीम के मीडिया प्रबंधन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे लिए कोई नयी बात नहीं है। यह सकलेन मुश्ताक के टीम से जुड़ने के बाद कोचिंग का हिस्सा है। उनका मानना है कि झंडा लगाकर अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अधिक प्रेरणा मिलती है।’ इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश में उनकी टीम को काफी समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, ‘वे अपनी टीम के साथ हमारी टीम का समर्थन करते हैं। हम जब भी अभ्यास के लिए बाहर जाते हैं तो लोग बस में हमें देखकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं। ऐसे में टी-20 श्रृंखला के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने का फैसला अच्छा है।’

No comments:

Post a Comment