Thursday, November 4, 2021

अफगानिस्तान से जुड़ीं भारत की उम्मीदें, अश्विन बोले काश हम मुजीब की मदद कर सकते November 04, 2021 at 05:39AM

अबू धाबी ने मजाक में कहा है कि कितना अच्छा होता अगर भारत को फिजियो सपॉर्ट मुहैया करवा सकता ताकि वह अफगानिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएं। अश्विन ने यह टिप्पणी इस संदर्भ में की क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की किस्मत इस मैच पर निर्भर करेगी। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ड्रेसिंग रूम में चर्चा इस बात को लेकर होती है कि हमने बाकी बचे हुए दो मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है। हर कोई इसकी योजना बना रहा है। हम इन आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं। बाकी और कुछ हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम बस इंतजार कर रहे हैं।' भारतीय टीम तभी सेमीफाइनल में जा पाएगी अगर अफगानिस्तान या नामीबिया न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके साथ ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले अपनी नेट रनरेट में सुधार करना होगा। अफगानिस्तान से भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। उस टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और ऐसे में वह उलटफेर कर सकती है। अश्विन ने कहा, 'यह एक मजेदार खेल है और अफगानिस्तान ने कुछ बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारी काफी उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं। तो उन्हें हमारी ढेरों शुभकामनाएं।' अश्विन ने हंसी-मजाक में कहा, 'मैं वाकई सोचता हूं कि काश हम मुजीब को फिजियो सपॉर्ट मुहैया करवा पाते ताकि वह मैदान पर उतर सकें। हम उनके मैदान पर उतरने की उम्मीद कर सकते हैं।' मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए थे लेकिन नामीबिया और भारत के खिलाफ मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

No comments:

Post a Comment