Sunday, October 24, 2021

पाकिस्तान को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, किसी दिन किसी को भी हरा सकता है: हरभजन सिंह October 24, 2021 at 12:04AM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। हालांकि उन्होंने माना कि रविवार को होने वाले महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का दावा मजबूत है। सुपर 12 स्टेज में ग्रुप ए के पहले मैच में दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 100 पर्सेंट कामयाबी का रिकॉर्ड है और इस मैच को लेकर दोनों ओर इसे लेकर काफी उत्साह है। हरभजन को लगता है कि पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है। हरभजन ने कहा इतिहास में जो हो चुका है वह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि मैच के दिन कोई टीम कैसा खेलती है। हरभजन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के वर्ल्ड कप शो में कहा, 'पाकिस्तान की टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। वह किसी को भी हरा सकते हैं। मैं दोनों टीमों की तुलना नहीं करूंगा क्योंकि वे दोनो अलग तरीके से खेलती हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें पिछले रेकॉर्ड्स पर बहुत ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। आंकड़े तब मायने रखते हैं जब टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला हो और एक ने काफी ज्यादा मैच जीते हों। कागजों पर जो हमारी टीम है उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है कि हमें पाकिस्तान को आसानी से हरा देना चाहिए लेकिन यह सब निर्भर करता है कि मैदान पर उतरने के बाद आप कैसा खेलते हैं।' भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल पांच मुकाबले हुए हैं और हर बार नतीजा भारत के पक्ष में रहा है।

No comments:

Post a Comment