Thursday, October 21, 2021

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के सामने ये 3 बड़े सवाल, किसे देंगे मौका और किसका कटेगा पत्ता October 21, 2021 at 06:22AM

नई दिल्ली दो वॉर्म अप मैचों में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 () में पाकिस्तान () के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में उन सभी 15 खिलाड़ियों को आजमाया गया जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 'ब्लॉकबस्टर' मुकाबले में उतरने से पहले प्रैक्टिस मैचों में जीत टीम इंडिया के लिए टॉनिक का काम कर करेगी। जीत से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची इन सबके बावजूद भारत के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) व हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में से किसे एकादश में मौका दे, इसको लेकर माथापच्ची हो रही है। भारतीय टीम के टॉप के 3 बल्लेबाजों की जगह पक्की है। यानी ओपनिंग में केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतरेंगे वहीं नंबर तीन पर खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आएंगे। नंबर चार पर किसे उतारा जाए, यह अब भी पहेली बनी हुई है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार या ईशान किशन? सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए बेहतरीन कैंडिडेट हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उनका बल्ला खामोश रहा। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। हालांकि युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने मुंबई की ओर से खेलते हुए आखिरी के कुछ मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेल जरूर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। विराट कोहली के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक को चुनना मुश्किल चुनौती है। यहां तक की अगर बैकअप ओपनर की तौर पर देखा जाए तो ईशान ने लगातार तीन हाफ सेंचुरी जड़ी है। वह नंबर चार की रेस में सूर्यकुमार से आगे दिखाई देते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंडया और शार्दुल ठाकुर की जगह को लेकर भी डिबेट है। स्पिन कॉम्बिनेशन भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है। रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग यदि सबकुछ ठीक रहा तो टी20 विश्व कप 2021 में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी। ओपनिंग में इन दो खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित है। नंबर तीन पर विराट कोहली ने खुद उतरने की पुष्टि की है। नंबर चार पर ईशान किशन और सूर्यकुमार में प्रतिस्पर्धा है। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत उतरेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2021 में तीसरे और चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए उतरे। छठे नंबर पर जडेजा उतरना तय, 7 वें नंबर पर हार्दिक और शार्दुल में टक्कर नंबर छह पर रविंद्र जडेजा को उतारा जा सकता है जिन्होंने पहले भी इस नंबर पर खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। सातवें नंबर पर कोहली को शार्दुल और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) में से किसी एक चुनना होगा। दुबई के कंडीशन के हिसाब से टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ नहीं उतर सकती। ऐसे में आर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती में से किसे मिलेगा मौका, ये देखना भी दिलचस्प होगा। तीसरे सीमर के रूप में उतर सकते हैं भुवी नौंवे नंबर पर पेसर भुवनेश्वर कुमार उतर सकते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी। भुवी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। भुवी तीसरे पेसर के रूप में जगह पा सकते हैं। पेस अटैक में शमी-बुमराह की जगह पक्की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। शमी ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जरूरत के समय उन्होंने टीम को विकेट दिलाई। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में आराम दिया गया था। वर्कलोड के मद्देनजर बुमराह को इस मैच में नहीं खिलाया। बुमराह ने आईपीएल 2021 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को साबित किया है कि वह टीम इंडिया के पेस अटैक में क्या कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान) , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, हार्दिक पंडया, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाय : दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल।

No comments:

Post a Comment