Wednesday, October 20, 2021

टीम में नहीं फिर भी पाकिस्तान को विश्व कप मैच से पहले धोनी का डर, आखिर क्यों? October 20, 2021 at 02:19AM

नई दिल्ली तीन दिन बाद क्रिकेट का एक ऐसा मैच होने वाला है जिस पर सभी की निगाहें हैं। बात हो रही है टी 20 विश्व कप भारत और पाकिस्तान के मैच की। विश्व कप के मुकाबले की बात की जाए तो अब तक न ही 50 ओवर और न 20 ओवर के मुकाबले में पाकिस्तान भारत को हरा पाया है। रिकॉर्ड तोड़ने की हसरत लिए पाकिस्तान की टीम एक बार फिर मैदान पर होगी। टीम इंडिया का फार्म और धाकड़ बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया का पड़ला भारी है। हालांकि पाकिस्तान की टीम को धोनी का भी डर है वो भी तब जब वह मैच नहीं खेल रहे हैं। मैदान के बाहर धोनी का यह अंदाज टीम इंडिया आज अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम जब मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त ग्राउंड के बाहर टीम इंडिया के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत को विकेट कीपिंग के गुर सिखा रहे थे। धोनी का यह अंदाज देखने वाला था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा हो रही है। जिस अंदाज से वो पंत को बता रहे थे वो देखने वाला था। वहीं इसके पहले धोनी हार्दिक पांड्या के साथ नजर आए। पांड्या आईपीएल में इस बार वो कमाल नहीं कर पाए थे जिसके लिए वह जाने जाते थे। इसका खामियाजा उनकी टीम को भी उठाना पड़ा था। धोनी और हार्दिक के बीच काफी देर तक बात होती है। टी 20 के जानकारों को यह बात पता है कि इकलौता यह बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया तो उसे रोकना किसी के बस की बात नहीं। धोनी का टीम के साथ रहना क्या मायने रखता है इसको देखकर पता चल जाता है। दबाव में कौन भारत या पाकिस्तान, धोनी पर बयान तो देखिए इसमें कोई दो राय नहीं जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो खिलाड़ियों पर प्रेशर रहता है। प्रेशर में खेलते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर है। वहीं अब मुकाबले से पहले धोनी को लेकर जिस प्रकार से पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ियों की ओर से बयानबाजी हो रही उससे यह बखूबी समझा जा सकता है कि प्रेशर में कौन है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट तनवीर अहमद का कहना है कि भारत की टीम काफी दबाव में है इसलिए उसे महेंद्र सिंह धोनी को मेंटोर बनाकर लाना पड़ा। तनवीर अहमद ने कोहली को लेकर भी यह बात कही कि वो दबाव में है इसलिए कप्तानी छोड़ दी। तनवीर अहमद को शायद यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि कप्तानी विश्व कप के बाद छोड़ेंगे। धोनी की चाल में जब फंस गई पाकिस्तानी टीम पाकिस्तान की टीम भला धोनी को कैसे भूल सकती है। कई मौकों पर धोनी ने कीपिंग, बैटिंग और अपने फैसलों से पाकिस्तान को मात दी है। धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी 20 का वर्ल्ड कप उस वक्त जीता जब उसकी गिनती दावेदारों में नहीं हो रही थी। 2007 टी 20 विश्व कप को भला कौन भूल सकता है। टीम इंडिया न केवल विश्व विजेता बनी बल्कि पाकिस्तान को जैसे हराया वो लंबे समय तक याद रहेगा। ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कांटे का था और अंत आते- आते मैच टाई हो गया था। फैसला बॉल आउट से हुआ और टीम इंडिया की जीत हुई। मुकाबला तो अभी बाकी था और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से टीम इंडिया के सामने थी। इसी विश्वकप में और मैच था फाइनल का। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। हालांकि धोनी के फैसले ने सभी को चौंकाया और टीम इंडिया विजयी हुई। पाकिस्तान न तो वो फाइनल का मैच आज तक भूल पाया होगा और न ही धोनी का वह फैसला। 2007 में कप्तान के रूप में पहला टी 20 वर्ल्ड कप था और अब बतौर मेंटोर पहला विश्व कप। पाकिस्तान की धड़कन बढ़ना लाजिमी है।

No comments:

Post a Comment