Thursday, October 7, 2021

अंशु मलिक ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय October 07, 2021 at 07:18AM

ओस्लो फाइनल में भले ही अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा हो बावजूद इसके भारत की इस बेटी ने कमाल कर दिया। वह विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। नार्वे में जारी इस प्रतियोगिता में 20 वर्षीय अंशु को ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हेलेन मरॉलिस ने चित किया। 57 किलोग्राम भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में वह जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर पहुंचीं थीं। ...तो भारत को मिलता दूसरा गोल्डअगर अंशु फाइनल जीत जाती तो वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय होती। इससे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं। सुशील ने साल 2010 में भारत को इकलौता गोल्ड दिलाया था।

No comments:

Post a Comment