Saturday, October 2, 2021

IPL: ऋतुराज का शतक बेकार, यशस्वी और शिवम के तूफान में उड़ा चेन्नई, राजस्थान की धांसू जीत October 02, 2021 at 07:49AM

अबू धाबीऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक पर शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक भारी पड़ गए। इन दोनों की पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के अश्वमेधी अभियान पर नकेल कस दी। उसने उसे सात विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ के नाबाद शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में टूर्नामेंट में वजूद की लड़ाई लड़ रही राजस्थान ने 15 गेंद और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की। scorecard इसलिए प्लेऑफ का गेम हुआ रोमांचइस जीत के बाद रॉयल्स के दस अंक है और उसे दो मैच और खेलने हैं। प्लेआफ की चौथी टीम का निर्धारण 14 अंक पर होगा और नेट रनरेट भी मायने रखेगा। दूसरी ओर हार के बावजूद चेन्नई 18 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। रॉयल्स के लिए जायसवाल ने 21 गेंद में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए जबकि दुबे ने 42 गेंद में 64 रन की पारी खेली। जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 54 रन दे डाले और पहले ही स्पैल में उन्हें तीन छक्के पड़े। सैम करन और मोईन अली भी काफी महंगे साबित हुए। लुईस और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए जोड़े 77 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत की और एविन लुईस तथा यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। लेकिन लुईस 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी इस पारी का अंत आसिफ ने किया। यशस्वी ने 21 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। फिर शिवम ने यूं CSK से यूं छीन लिया मैच फिर शिवम और कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की जीत की नींव रखी। हालांकि, सैमसन 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन के पवेलियन लौटने के बावजूद शिवम ने अपनी बेहतरीन पारी जारी रखी और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। राजस्थान की पारी में शिवम 42 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 64 और ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का के सहारे 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की पारी का रोमांचइससे पहले चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर आखिरी 3.4 ओवर में 55 रन बनाए। आखिरी ओवर में जडेजा ने चार गेंद खेली और गायकवाड़ को दो ही गेंदें मिली जिन्होंने आखिरी गेंद पर मुस्तफिजूर रहमान को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। राहुल तेवतिया का जश्न कर दिया फीका रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें लगातार दो छक्के लगाकर उनका जश्न फीका कर दिया। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह और मुस्तफिजूर को भी छक्के लगाए। तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को उन्होंने जिस तरह से चौका लगाया, ऐसा लगा मानो वह किसी स्पिनर को खेल रहे हों। मिडआफ और कवर के बीच उन्होंने अधिकांश चौके लगाए। बेजोड़ फॉर्म में गायकवाड़गायकवाड़ ने आईपीएल के दूसरे चरण की बहाली के बाद से 88, 38, 30, 45 और नाबाद 101 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसी (25) और उनकी जोड़ी ने हर मैच में चेन्नई को शानदार शुरुआत दी है। डु प्लेसी और गायकवाड़ से अच्छी शुरुआत मिलने के कारण ही चेन्नई को सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से रन नहीं निकलने की कमी नहीं खल रही है। दोनों ने आरसीबी के खिलाफ 71, केकेआर के खिलाफ 74, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 75 और इस मैच में 47 रन की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment