Thursday, September 30, 2021

क्रिस गेल ने पंजाब को दिया बड़ा झटका, KKR के खिलाफ मैच से पहले छोड़ा IPL September 30, 2021 at 09:20AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के प्लेऑफ के लिए जोर लगा रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है। उसके विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बीच मझदार में लीग छोड़ने का फैसला किया है। क्रिस गेल ने बायो बबल थकान की वजह से यूएई में जारी टूर्नामेंट के बीच में अलग होने फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने बयान में कहा, 'क्रिस गेल बबल थकान के कारण आईपीएल बायो-बबल छोड़ रहे हैं। सीपीएल और फिर आईपीएल का हिस्सा होने के बाद उन्होंने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मानसिक रूप से खुद को तरोताजा करने की इच्छा व्यक्त की। वह टूर्नामेंट में अपनी इंटरनैशनल टीम वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे। पंजाब किंग्स शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इस तरह वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। केएल राहुल की पंजाब टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। राहुल ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा। गेल ने अपने बयान में कहा- पिछले कुछ महीनों में मैं CWI बबल, CPL बबल और उसके बाद IPL बबल का हिस्सा रहा हूं। मैं मानसिक रूप से रिचार्ज और खुद को तरोताजा करना चाहता हूं। मैं T20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं। उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे मौका देने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। अगले मैचों के लिए शुभकामनाएं।' 42 वर्षीय गेल ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में खेले गए दो मैचों में से 15 रन बनाए हैं, जिसमें वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ सीपीएल 2021 जीतने के बाद सीधे शामिल हुए थे। कुल मिलाकर गेल ने इस सीजन में 10 मैचों में 46 के सर्वश्रेष्ठ सीजन के साथ 193 रन बनाए। रोचक बात यह है कि हाल ही में उन्हें उनके बर्थडे पर पंजाब टीम में शामिल नहीं किया गया था। इससे फैंस को हैरानी हुई थी।

No comments:

Post a Comment