Saturday, September 18, 2021

आज से रेगिस्तान में बरसेंगे रन, धोनी-रोहित के बीच पहली जंग, CSK और MI में कौन फेवरेट September 18, 2021 at 05:00PM

दु बई चेन्नई सुपरकिंग्स और के बीच रविवार को होने वाले धमाकेदार मैच से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होगा, जिसमें खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई की परिस्थितियों को समझने का भी मौका मिलेगा। कोरोना के चलते रोका गया था टूर्नामेंट भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाए थे। बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाए जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना तथा भारत और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गए। दर्शकों का मिलेगा साथ पिछले वर्ष पूरा आईपीएल यूएई में खेला गया था और तब किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी। बीसीसीआई को इस बार भी यहां टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद है। आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहेंगे जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है। यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी। भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी। वर्ल्ड कप टिकट कटाने का मौका टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें घोषित की जा चुकी हैं लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन को तब भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर अंतिम क्षणों में भी कोई अन्य खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वैसे भी 10 अक्टूबर तक बदलाव की अनुमति दे रखी है। CSK के लिए धोनी-रैना को दिखाना होगा दम चेन्नई और मुंबई की चिर प्रतिद्वंद्विता के साथ रविवार को आईपीएल बहाल होगा। पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम करन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी। CSK का एक्स फैक्टर जडेजा इस टीम के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं। खेल के तीनों विभाग में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। एमएस धोनी भले ही पिछले दो सीजन से बल्ले से खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज करना विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। सितारों से सजी मुंबई की भी दिक्कत जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। हार्दिक पांड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे। MI के एक्स फैक्टर टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किए गए स्पिनर राहुल चाहर अहम भूमिका में होंगे। पिछले कुछ समय से वह अच्छी फॉर्म में हैं और अपने चार ओवर के दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। रोहित शर्मा को एमएस धोनी का असली वारिस कहा जा रहा है और धोनी की टीम के खिलाफ वह कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी पूरा कमाल दिखाना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment