Monday, September 6, 2021

कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से नाराज है बीसीसीआई, पब्लिक इवेंट में हुए थे शामिल September 06, 2021 at 05:36PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से नाराज है। दोनों ने पिछले सप्ताह लंदन में एक पब्लिक इवेंट में भाग लिया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। शास्त्री रविवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर जो शास्त्री के करीबी संपर्क में रहे थे वे सोमवार को पॉजीटिव पाए। टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इवेंट की तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस मामले ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। कोच और कप्तान से पूरे मामले के बारे में ओवल टेस्ट के बाद सवाल पूछे जाएंगे। टीम के प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है।' ब्रिटिश मीडिया के अनुसार भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में क्लीयरेंस नहीं ली थी। अधिकारी ने आगे कहा, 'बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क में है और यह कोशिश कर रही है कि बिना किसी अन्य मामले के सीरीज को पूरा किया जा सके। फिलहाल सभी यही उम्मीद कर रह हैं कि शास्त्री जल्दी ठीक हो जाएं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्शन मीटिंग भी है। हो सकता है कि इस मुद्दे को वहां भी उठाया जाए।' मेहमान टीम के सदस्यों को ऐसी जगह पर जाने की इजाजत है जहां बहुत ज्यादा भीड़भाड़ न हो। एक ऐसे आयोजन में शामिल होना, जहां बहुत संख्या में लोग थे, ने दोनों बोर्ड्स को मुश्किल में डाल दिया है। अधिकारी ने कहा, 'यह कोई आधिकारिक इवेंट नहीं था जिसे किसी भी बोर्ड ने आयोजित किया हो। यह मामला इसलिए और भी ज्यादा परेशान करने वाला है क्योंकि बोर्ड के सचिव जय शाह ने हर टीम सदस्य को सीरीज से पहले लेटर लिखकर सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी थी। टीम का यह ऐक्शन बोर्ड को ज्यादा पसंद नहीं आया है।' बेशक, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि शास्त्री उस इवेंट में जाने की वजह से ही बीमार हुए हैं। टीम होटल में जो लिफ्ट टीम और सपॉर्टिंग स्टाफ इस्तेमाल कर रहे थे, उसे बाकी मेहमान भी इस्तेमाल करत हैं। हालांकि बोर्ड को लगता है कि इससे बचा जा सकता था।

No comments:

Post a Comment