Tuesday, August 31, 2021

ओवल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने हैं चार अहम सवाल August 31, 2021 at 05:00PM

लीड्स में टीम इंडिया की हार के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या विराट कोहली ऐंड कंपनी इंग्लैंड में सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। चोट और हार के बाद मेहमान टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में मजबूरी में ही सही बदलाव करने पड़ सकते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान कोहली मिडल-ऑर्डर में भी बदलाव करेंगे? या एक बार फिर चार-पेसर की थिअरी पर जाएंगे और बल्लेबाजी को नहीं छेड़ा जाएगा? एक नजर डालते हैं

भारतीय टीम का लीड्स में प्रदर्शन देखने के बाद कई सवाल सामने आए। टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर। भारतीय कप्तान को गुरुवार को मैदान पर उतरने से पहले कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे।


ओवल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने हैं चार अहम सवाल

लीड्स में टीम इंडिया की हार के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या विराट कोहली ऐंड कंपनी इंग्लैंड में सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। चोट और हार के बाद मेहमान टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में मजबूरी में ही सही बदलाव करने पड़ सकते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान कोहली मिडल-ऑर्डर में भी बदलाव करेंगे? या एक बार फिर चार-पेसर की थिअरी पर जाएंगे और बल्लेबाजी को नहीं छेड़ा जाएगा? एक नजर डालते हैं



रहाणे पर नजर
रहाणे पर नजर

अजिंक्य रहाणे का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है। वह टीम के उपकप्तान हैं। और इस लॉजिक के हिसाब से टीम में उनका स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। और खास तौर पर लॉर्ड्स टेस्ट, जिसमें भारत ने जीत हासिल की, में लगाई गई हाफ सेंचुरी के बाद यह माना जा रहा था कि रहाणे अब रंग में लौट आए हैं। लेकिन रहाणे पर कई सवाल हैं। खास तौर पर तब जब सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी अभी बैंच पर बैठे हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि रहाणे को अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लानी होगी। उन्होंने इस सीरीज में 5, 1, 61, 18 और 10 रन की पारियां खेली हैं।



ईशांत का क्या होगा, एक तेज गेंदबाज को मिलेगा आराम?
ईशांत का क्या होगा, एक तेज गेंदबाज को मिलेगा आराम?

ईशांत शर्मा लीड्स में बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आए। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि ईशांत की चोट को लेकर की बात से इनकार किया लेकिन फिर भी इस तेज गेंदबाज को लेकर टीम में सवाल हैं। अगर ईशांत को टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो शार्दुल ठाकुर, जो चोट से पहले नॉटिंगम टेस्ट में खेले थे, को मौका मिल सकता है। उनकी बल्लेबाजी भी इसमें मदद करती है। अगर शार्दुल पूरी तरह फिट नहीं हैं तो भारत के पास उमेश यादव के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा। हालांकि यादव को हालिया वक्त में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। भारत ने इस दौरे पर एक अच्छे स्विंग गेंदबाज को मिस किया है। कोहली ने तेज गेंदबाजों को आराम देते हुए मौके देने की बात कही है। हालांकि उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि सिराज, शमी और बुमराह की तिकड़ी को तोड़ना न पड़े।



क्या होगा अग्रवाल और साव का
क्या होगा अग्रवाल और साव का

इन दोनों को मौका मिलने की संभावना कम है। चेतेश्वर पुजारा ने लीड्स में 91 रन बनाकर अपनी जगह बचा ली है। और अग्रवाल और साव को मौका देना चाहते हैं कि इसका अर्थ है कि केएल राहुल की जगह को फिर बदलना होगा। यह उनके साथ ठीक नहीं होगा क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत दी है। हालांकि एक संभावना बन सकती है। अगर पंत की बल्ले से खराब फॉर्म को देखा जाए तो कप्तान एक गेंदबाज को कम करके अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे सकता है। हालांकि कोहली के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने काफी अहम हैं। ऐसे में यह होना जरा मुश्किल है।



अश्विन को मौका, जडेजा बाहर?
अश्विन को मौका, जडेजा बाहर?

यह इतना सीधा सवाल नहीं है। रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट है और इस वजह से अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर वह मैदान जो परंपरागत रूप से स्पिनर्स के लिए फायदेमंद है, वहां भारतीय टीम एक हैरान करने वाला फैसला कर सकती है। अश्विन और जडेजा, दोनों के साथ मैदान पर उतरा जा सकता है। इसके साथ तीन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। इससे ऋषभ पंत को बल्लेबाजी में भी सहयोग मिलेगा। लेकिन कहीं न कहीं इससे विराट कोहली की चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की थिअरी को नुकसान पहुंचता है। मौसम और परिस्थितियां भी इसमें भूमिका निभा सकती हैं।



No comments:

Post a Comment