Saturday, August 28, 2021

भारत की हार से बने पांच बड़े रेकॉर्ड, 45वीं बार पारी के अंतर से गंवाया मैच August 28, 2021 at 05:11AM

लीड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार हुई। इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से पीट दिया। इस हार के साथ ही सीरीज में अब इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर आ गया। दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। लीड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बने उन रेकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें इंडियन कैम्प कभी देखना नहीं चाहेगा।

पांच मैच की श्रृंखला अब सीरीज बराबरी पर आकर खड़ी हो चुकी है। दोनों ही टीम ने एक मैच जीता और एक गंवाया। अब 2 सितंबर से चौथा मैच ओवल में होगा।


भारत की हार से बने पांच बड़े रेकॉर्ड, 45वीं बार पारी के अंतर से गंवाया मैच

लीड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार हुई। इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से पीट दिया। इस हार के साथ ही सीरीज में अब इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर आ गया। दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। लीड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बने उन रेकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें इंडियन कैम्प कभी देखना नहीं चाहेगा।



​सबसे बड़े कप्तान बने रूट
​सबसे बड़े कप्तान बने रूट

27 जीत, जो रूट (55 टेस्ट)

26 माइकल वॉन (51 टेस्ट)

24 एंड्र्यू स्ट्रॉस (50 टेस्ट)

24 एलिस्टेयर कुक (59 टेस्ट)

20 पीटर मेय (41)



​विराट की कप्तानी में पारी की हार
​विराट की कप्तानी में पारी की हार

पारी और 159 रन vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2018

पारी और 76 रन vs इंग्लैंड, लीड्स, 2021



​विराट के टॉस जीतने के बाद भारत की हार
​विराट के टॉस जीतने के बाद भारत की हार

आठ विकेट vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020/21

पारी और 76 रन vs इंग्लैंड, लीड्स, 2021



​इंग्लैंड में एंडरसन के 400 विकेट
​इंग्लैंड में एंडरसन के 400 विकेट

महान पेसर ने 94 टेस्ट में यह कारनामा किया। अपने घर में 400 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन ने सबसे पहले यह कमाल किया था। उनके नाम 73 टेस्ट में 493 विकेट हैं।



​सबसे ज्यादा बार पारी के अंतर से हारने वाली टीम
​सबसे ज्यादा बार पारी के अंतर से हारने वाली टीम

63 इंग्लैंड

39 न्यूजीलैंड

46 वेस्टइंडीज

45 भारत

44 ऑस्ट्रेलिया

43 बांग्लादेश



No comments:

Post a Comment