Thursday, August 26, 2021

वाह क्या गेंद है! शमी ने बर्न्स को किया क्लीन बोल्ड, यूं देखता रह गया बल्लेबाज August 26, 2021 at 01:14AM

लीड्सभारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और भारत को पहली सफलता रोरी बर्न्स के रूप में मिली। बर्न्स को मोहम्मद शमी ने अपनी एक करिश्माई गेंद पर बोल्ड किया। गेंद इतनी शानदार थी कि बर्न्स पूरी तरह शॉक्ड रह गए। जैसे कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह बोल्ड हो चुके हैं। दूसरी ओर, भारतीय खिलाड़ियों का जश्न देखते बन रहा था। दरअसल, पार के 50वें ओवर की आखिरी गेंद शमी ने 133 kph की रफ्तार से की थी। रोरी एक्रॉस जाकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह चूके। गेंद बैट और पैड के बीच से होते हुए ऑफ स्टंप के टॉप पर लगी। यहां रोरी हैरान थे। वह कुछ देर तक अपनी जगह पर ही खड़े रह गए। उन्होंने 153 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 61 रन की पारी खेली। आज इंग्लैंड ने 120 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहले विकेट के लिए रोरी और हसीब के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई। यानी उसने अपने पहले दिन के स्कोर में 15 रनों का इजाफा किया और पहला विकेट गंवाया। उल्लेखनीय है कि जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाते हुए 42 रनों की लीड ले ली थी। हसीब हमीद 130 गेंदों में 11 चौके की मदद से 60 जबकि रोरी बर्न्स 125 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन पर नाबाद थे।

No comments:

Post a Comment