Tuesday, August 24, 2021

जब टीम इंडिया ने खेलगांव में ली एंट्री, पीएम मोदी ने ऐसे किया ग्रैंड वेलकम, लिखा खास मेसेज August 24, 2021 at 02:32AM

नई दिल्लीपीएम नरेंद्र मोदी का खेल प्रेम जग जाहिर है। वह खिलाड़ियों को हर मौके पर प्रोत्साहित करते दिखाई देते हैं। जब भारतीय ऐथलीट तोक्यो 2020 पैरालिंपिक ओपनिंग सेरिमनी के दौरान एंट्री ले रहे थे तो इस गर्वान्वित पल के गवाह पीएम मोदी भी बने। उन्होंने टीवी पर टीम इंडिया की खेलगांव में एंट्री के दौरान खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। इस मोमेंट का वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- शुभकामनाएं इंडिया! मुझे पूरी उम्मीद है कि पैरालिपिंक में हिस्सा लेने वाले भारतीय ऐथलीट टूर्नामेंट में अपना शतप्रतिशत देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। बता दें कि जब तोक्यो ओलिंपिक के दौरान भी पीएम ने ऐथलीटों की एंट्री पर इसी तरह से खड़े होकर स्वागत किया था। भारतीय ऐथलीटों ने ओलिंपिक में एक गोल्ड सहित 7 मेडल जीतते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पीएम ने ऐथलीटों की वापसी पर अपने आवास पर एक कार्यक्रम भी रखा था, जिसमें उन्होंने सभी ओलिंपियनों से बात की थी। उल्लेखनीय है कि ओपनिंग सेरिमनी में टेक चंद के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल गांव में मार्च किया। वह तिरंगा लिए गर्व से आगे-आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य उन्हें फॉलो कर रहे थे। सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और दोनों हाथों में तिरंगा था।

No comments:

Post a Comment