Tuesday, July 27, 2021

7 दिन के अंदर दो क्रिकेट मैच कोरोना के 'शिकार', आखिर क्या है महामारी का उपाय? July 27, 2021 at 01:56AM

नई दिल्लीभारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 इंटरनैशनल के शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष थे कि अचानक खबर आई भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना महामारी के शिकार हो गए हैं। मैच को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। झटके वाली बात यह भी है कि क्रुणाल के संपर्क में 8 अन्य खिलाड़ी भी आए हैं। सभी को तत्काल आईसोलेट कर दिया गया। अब सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर किया जाएगा। हर उपाय फेल! आनन-फानन में कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले को बुधवार यानी 28 जुलाई को शेड्यूल किया गया। यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका से 28 और 29 जुलाई को लगातार बचे हुए दोनों टी-20 खेलेगी। महामारी से बचने के लिए टूर्नामेंट के सभी मैच एक ही मैदान पर खेले जा रहे हैं। दर्शकों की एंट्री भी बैन है। खिलाड़ियों का बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं है। महामारी से बचने के लिए क्रिकेट बोर्ड हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि कड़े बायो बबल के बीच खिलाड़ी कोरोना के शिकार हो रहे हैं तो आखिर ऐसा क्या किया जाए कि खिलाड़ी और खेल दोनों को महामारी से बचाया जा सके? टॉस के बाद रद्द हुआ था मैचदेखा जाए तो 7 दिन के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी क्रिकेट मैच को रद्द या स्थगित करना पड़ा है। इससे पहले 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोराना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। यह मैच दो दिन बा खेला गया। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद पता चला कि वेस्टइंडीज टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई। बायो बबल में इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य हुए थे कोविड पॉजिटिवपाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक दो दिन पहले यानी 6 जुलाई को इंग्लिश खेमे में हड़कंप मच गया। तीन खिलाड़ी समेत दल के कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद आनन-फानन में पूरी टीम बदल दी गई। बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया। साथ ही 18 सदस्यीय स्क्वॉड में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली। इंग्लैंड में पंत हुए थे कोरोना के शिकारइंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, वह बायो बबल का हिस्सा नहीं थे। WTC फाइनल के बाद वह छुट्टियां मना रहे थे। भारत सीरीज में चल रहा आगेभारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो आज दूसरा टी-20 खेला जाना था। साढ़े सात बजे टॉस होता, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 8 बजे निर्धारित था। सीरीज का आखिरी टी-20 29 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया इसमें 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था।

No comments:

Post a Comment