Thursday, July 22, 2021

नोट कर लीजिए टीवी, यूट्यूब और रेडियो चैनल के नाम, यहां देख पाएंगे ओलिंपिक का रोमांच July 22, 2021 at 06:52AM

नई दिल्लीडीडी स्पोर्ट्स प्रतिदिन तोक्यो ओलिंपिक का सीधा प्रसारण करेगा जबकि दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। तोक्यो ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार- प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलिंपिक 2020 का कवरेज करेगा। इसके अलावा खेलों के महाकुंभ की महाकवरेज आपको 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' पर भी मिलेंगी। हमारी वेबसाइट पर भारतीय खेलों की लाइव अपडेट्स (पल-पल की रिपोर्ट), स्कोर, रिपोर्ट्स और रोचक खबरें आपको पढ़ने को मिलेंगी। इसके अलावा रोचक वीडियोज और दिनभर की बड़ी खबरों पर 360° वीडियो भी हमारे पास होगा। इन खेलों से जुड़ा प्रसारण ‘ओलिंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद’ तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश भर में उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘ओलिंपिक में विभिन्न खेल आयोजनों का डीडी स्पोर्ट्स पर रोजाना सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक सीधा प्रसारण किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स तोक्यो ओलिंपिक शुरू होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा, जो ‘चीयर फॉर इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। मंत्रालय द्वारा साझा कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार, एआईआर कैपिटल स्टेशन, एफएम रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और एआईआर के अन्य स्टेशन 22 जुलाई को तोक्यो ओलिंपिक पर एक ‘कर्टन-रेजर’ कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और ‘न्यूजऑनएआईआर’ मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी चैनलों पर 23 जुलाई से रोज की सुर्खियों को प्रसारित किया जाएगा। जबकि एफएम रेनबो पर 24 जुलाई से आवधिक सूचनाएं प्रसारित किये जाएगे। जब भी भारत पदक जीतेगा तो एफएम चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज भी प्रसारित हो सकती है। एआईआर चुनिंदा हॉकी मैचों और चुनिंदा बैडमिंटन मैचों का ‘ऑफ ट्यूब कमेंट्री’ का प्रसारण करेगा।

No comments:

Post a Comment