Sunday, June 27, 2021

धोनी के बिना ICC टूर्नामेंट में फिसड्डी है टीम इंडिया, कपिल-कोहली सब पीछे June 27, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म हो चुका है। न्यूजीलैंड के रूप में दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन भी मिल गया। खिताबी मुकाबले में भारत को मुंह की खानी पड़ी। हार से हताश भारतीय खिलाड़ी भले ही अपने अगले मिशन की तैयारियों में जुट चुके हो, लेकिन फैंस अबतक इस झटके से नहीं उबर पाए। कोहली की टीम इंडिया को चोकर्स तक का टैग दे दिया गया। कहा जा रहा कि विराट बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी नहीं। फाइनल में न तो उनका बल्ला चला और न ही उन्होंने अपनी कप्तानी से किसी को प्रभावित किया। तभी तो प्रशंसक रह-रह कर महेंद्र सिंह धोनी को याद कर रहे हैं। वैसे आईसीसी टूर्नामेंट्स में माही का रेकॉर्ड भी तो शानदार ही है। धोनी की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट्स2007 में टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन हुआ। अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए धोनी को कप्तान बनाया गया। अंडरडॉग समझी जा रही टीम इंडिया ने कमाल करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को पटका। जीत का सेहरा धोनी के सिर बंधना ही था। 2011 एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन भारतीय उपमहाद्वीप में हुआ। 28 साल बाद भारत ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एक बार फिर माही की लीडरशीप सराही गई। दो साल बाद इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी हुई, जिसके फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को मात देते हुए फिर धोनी सेना ने कमाल कर दिया। भारत हर बड़ा टूर्नामेंट जीतते जा रहा था, लेकिन 2014 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में उसे श्रीलंका ने हराकर ट्रॉफी जीती। माही की कप्तानी में मिली हार2009 वर्ल्ड T-20 में भारत सुपर 8 के तीनों मैच हारकर बाहर हो गया था। फिर 2010 T20 वर्ल्ड कप में भी यही हाल था। 2012 T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 से बाहर होना पड़ा। 2015 ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बाहर कर दिया। 2016 T-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे। ICC इवेंट्स में दूसरे कप्तानों की अगुवाई में भारत1983 में हुए तीसरा विश्व कप भारत ने अपने नाम किया था। तब कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने प्रबल दावेदार वेस्टइंडीज को हराकर हर किसी को चौंका दिया। 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका में हुई, जहां बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल पाया और गांगुली-जयसूर्या को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवानी पड़ी। यानी दोनों भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता। 2003 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में मजबूत ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में बुरी तरह मात देकर, गांगुली एंड कंपनी का सपना तोड़ा था। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कोहली की अगुवाई में लड़ा गया, दोनों ही बार मुंह की खानी पड़ी।

No comments:

Post a Comment