Thursday, June 24, 2021

पेसर ईशांत शर्मा की अंगुली की सर्जरी, WTC फाइनल के दौरान हुए थे घायल June 24, 2021 at 07:58AM

साउथम्पटन भारतीय पेसर ईशांत शर्मा के दाएं हाथ की अंगुली की सर्जरी हुई है। के दौरान उनकी बोलिंग फिंगर लहूलुहान हो गई थी। टांके लगने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। अपनी ही गेंद पर एक ड्राइव रोकने के प्रयास में यह अनुभवी पेसर अंगुली चोटिल कर बैठा था। आनन-फानन में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया, 'ईशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय शेष है।' भारतीय टीम गुरुवार को साउथम्पटन से लंदन के लिए रवाना हो चुकी है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में लंबे समय तक रहने के कारण मानसिक थकान की आशंका को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने फाइनल के बाद खिलाड़ियों को तीन हफ्ते का ब्रेक मिलेगा। 14 जुलाई को दोबारा सभी एकत्रित हो जाएंगे। खिलाड़ियों को ब्रिटेन के अंदर ही ब्रेक मिलेगा, वे छुट्टी मना सकते हैं, दोस्तों और परिवार से मिल सकते हैं। बेशक टीम के खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकता है, लेकिन खिलाड़ी यह चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वे अपना समय कैसे बिताना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment