Sunday, June 20, 2021

WTC Final: काइल जैमीसन के 'पंच' से दहली टीम इंडिया, पहली पारी 217 रनों पर समाप्त June 20, 2021 at 03:11AM

साउथम्पटनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हो गई। मैच के तीसरे दिन के पहले और दूसरे सत्र में काइल जैमीसन पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने पहले सत्र की शुरुआत में ही कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को चलता किया, जबकि पारी खत्म होने तक 5 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 49 और विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो – दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 65 रन जोड़े। परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल लग रही हैं और ऐसे में 250 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। बादल छाए रहने के कारण बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। काइल जैमीसन (26 रन देकर तीन), ट्रेंट बोल्ट (46 रन देकर एक) और नील वैगनर (40 रन देकर दो) ने परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया। भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी सीम, स्विंग और शॉर्ट पिच गेंदों का कोई जवाब नहीं था। कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती हर गेंद को छोड़ा, लेकिन कीवी टीम ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी तरह से जाल बिछाया। बोल्ट और जैमीसन ने ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और अंपायर की उंगली उठ गयी। विराट कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया। ऋषभ पंत (चार) ने 19 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया और फिर मिडविकेट पर चौका जड़ा। इसके दो गेंद बाद जैमीसन की कोण लेती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने के प्रयास में तीसरी स्लिप में टॉम लाथम को कैच दे दिया। कोहली के साथ 61 रन की साझेदारी टूटने के बाद रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) को लग गया था कि रन गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल किया लेकिन बच गए। वैगनर ने फिर शार्ट पिच गेंद की और इस बार उन्होंने स्क्वेयर लेग पर लाथम को कैच दे दिया। रहाणे पुल शॉट खेलने के जाल में फंसकर अर्धशतक से चूक गए। रविचंद्रन अश्विन (27 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ उपयोगी रन बनाए लेकिन लंच से ठीक पहले टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने उनका विकेट निकाल दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (22) और रविंद्र जडेजा (15) की कीवी गेंदबाजों का सामना कर सके।

No comments:

Post a Comment