Thursday, June 10, 2021

इरफान पठान ने क्यों कहा- आप भुवनेश्वर होते हुए शोएब अख्तर नहीं बन सकते June 10, 2021 at 03:05AM

नई दिल्ली शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। अपने दौर में वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते थे। दूसरी ओर भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहचान बतौर स्विंग बोलर बनाई। भुवी की कांटा बदलती इन स्विंगर और आउट स्विंगर की दुनिया दीवानी है। इन दो गेंदबाजों के बारे में आज हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इरफान पठान ने दोनों को याद किया है। दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान ने तेज गेंदबाजी पर विस्तार से बात की है। युवा क्रिकेटर्स को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आप गति बढ़ाने के चक्कर में न पड़े, अगर ऐसा करते हैं तो इससे नुकसान ही होगा। पेस पर जोर लगाने के कारण अपनी स्विंग से समझौता करना पड़ता है। बकौल पठान, 'गेंदबाजी में अगर स्विंग खत्म तो फिर ज्यादा कुछ नहीं बचता।' उदाहरण देते हुए इरफान पठान कहते हैं कि, 'अगर आप भुवनेश्वर कुमार हैं तो फिर आपके लिए शोएब अख्तर बनना नामुमकिन है। पठान ने कहा कि युवा तेज गेंदबाजों को भुवनेश्वर कुमार के उदाहरण से सीखना चाहिए, उन्हें यह समझ आना चाहिए कि स्विंग बोलर दुनिया में कहीं भी बेहतर कर सकता है और सिर्फ गति ही तेज गेंदबाजी का एकमात्र हथियार नहीं है।' भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल में कुल 301 विकेट चटकाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘स्विंग बोलर दुनिया में कहीं भी कामयाब हो सकते हैं। वह यॉर्कर, स्लोअर, कटर की विशेषताओं पर ध्यान दें। स्विंग बॉलिंग के लिए एक खास गति होती है उसका सम्मान करें।’

No comments:

Post a Comment