Monday, May 10, 2021

बाबर आजम को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, महिलाओं में अलीसा ने मारी बाजी May 09, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम () को महीने (अप्रैल) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। बाबर ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। महिलाओं में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर अलीसा हीली (Alyssa Healy ICC Women's Player of The Month) को अप्रैल महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। यह पहली बार है कि आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन रही है। बाबर ने हमवतन ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) और नेपाल के बल्लेबाज कुशाल भुरतेल (Kushal Bhurtel) को पछाड़ कर यह अवॉर्ड जीता. ऐसा पहली बार है जब किसी कप्तान ने यह खिताब अपने नाम किया है। बाबर ने इस दौरान तीन वनडे में 228 रन बनाए थे वहीं 7 टी20 में 305 रन जुटाए। वह वनडे में नंबर वन भी बने। पाकिस्तान ने सोमवार को जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। इस सीरीज में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बाबर पहली पारी में सिर्फ 2 रन ही बना सके जबकि दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी नहीं की। 3 भारतीय अब तक जीत चुके हैं ये अवॉर्ड सबसे पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहे।

No comments:

Post a Comment