Wednesday, May 5, 2021

ICC Ranking: पंत ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर May 05, 2021 at 03:11AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद बल्लेबाजों की टॉप-10 सूची देखने को मिला। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है, जो कीवी कप्तान से महज 28 रेटिंग पॉइंट ही पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को तीसरे स्थान पर बरकरार है। चौथे पायदान पर इंग्लिश कप्तान जो रूट काबिज हैं। टॉप-10 में तीन भारतीयपांचवें क्रम पर विराट कोहली का नाम आता है, जिनके पास 814 रेटिंग पॉइंट हैं। भारतीय कप्तान से ठीक नीचे यानी छठे नंबर पर तीन खिलाड़ियों का संयुक्त रूप से कब्जा है। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स और रोहित शर्मा 747 अंकों के साथ एक ही स्थान आपस में बांट रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान और वन-डे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम तीन स्थानों के नुकसान के साथ नौवें नंबर पर फिसल गए। डेविड वॉर्नर 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर हैं। ऋषभ पंत ने रचा इतिहास23 वर्षीय ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर अपने छोटे से करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज ने वह कर दिखाया जो एमएस धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गज धुरंधर नहीं कर पाए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी विकेटकीपर ने बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में अपनी जगह पक्की की हो। टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे 14वें और 15वें स्थान पर हैं। पैट कमिंस नंबर एक गेंदबाजऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बादशाहत बरकरार है। वह अब भी दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर हैं जबकि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसे स्थान पर काबिज हैं। अश्विन के अलावा और कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नहीं है। वहीं ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा तीसरे और रवि अश्विन चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं। दूसरा स्थान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का है।

No comments:

Post a Comment