Tuesday, May 4, 2021

IPL 2021: बीसीसीआई ने कहा- 'हमारे लिए लोगों की सुरक्षा काफी अहमियत रखती है' May 04, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली मंगलवार को बीसीसीआई ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 को टालने का फैसला किया। इसके बाद बीसीसीआई ने रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। जानिए बीसीसीआई ने इस रिलीज में और क्या जानकारी दी। इंडियन प्रीमियर लीग गर्वनिंग काउंसिल (IPL GC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक हुई। इसमें आईपीएल 2021 को टालने का फौरन टालने का फैसला किया गया। बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा- 'BCCI खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और आईपीएल से जुड़े अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला सभी हितधारकों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया है।' बीसीसीआई ने कहा, 'यह मुश्किल वक्त है। खास तौर पर भारत के लिए। इस वक्त में हम सकारात्मकता और खुशी लाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अब जब आईपीएल को टाल दिया गया है तो सभी इस कठिन समय में अपने परिवार के पास लौट जाएंगे।' बीसीसीआई अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगा कि आईपीएल 2021 में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सही सलामत उनके घर पहुंचाया जाए। बीसीसीआई सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, राज्य असोसिएशन, खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ, फ्रैंचाइजी, स्पॉन्सर, पार्टनर और सेवा प्रदात्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment