Monday, April 12, 2021

आईपीएल का गुंडा! स्‍ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को पहले ही मैच में KL राहुल ने दे दिया जवाब April 12, 2021 at 06:25PM

मुंबई केएल राहुल ने आईपीएल 2021 की शुरुआत धमाके के साथ की है। पंजाब किंग्‍स (PBKS) के कप्‍तान ने सिर्फ 50 गेंदों में 91 रन बनाए और टीम को 20 ओवर में 221 के स्‍कोर तक पहुंचाया। 28 साल के लोकेश राहुल ने पंजाब की पारी को ऐंकर करते हुए आखिरी ओवर तक बल्‍लेबाजी की। पिछले साल केएल राहुल के स्‍ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठे थे। इसके बावजूद वह टूर्नमेंट के लीडिंग रन स्‍कोरर रहे। इस बार पहले ही मैच में राहुल ने सही समय पर एक्‍सीलरेटर दबाया और अपनी टीम को मजबूत पोजिशन में पहुंचा दिया। आखिर तक डटे केएल राहुलपंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। मयंक अग्रवाल (14) के स्कोर पर सस्ते में आउट हुए। लेकिन राहुल ने पहले क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। गेल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन वह और खतरनाक बनते उससे पहले ही रियान पराग ने उन्हें आउट कर दिया। गेल ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। गेल के आउट होने के बाद राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। दीपक को क्रिस मॉरिस ने अपना शिकार बनाया। यह साझेदारी टूटने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। शतक की ओर बढ़ रहे राहुल आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। पारी की अंतिम गेंद पर झाय रिचडर्सन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। सोशल मीडिया पर खूब बटोरी तारीफकेएल राहुल की पारी ने फैन्‍स का दिल खुश कर दिया। कुछ फैन्‍स ने इसे स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाने वालों को राहुल का जवाब भी बताया। राहुल द्रविड़ के हालिया ऐड से प्रेरणा लेते हुए एक फैन ने केएल राहुल का पोस्‍टर चिपका कर लिख दिया 'आईपीएल का गुंडा हूं मैं।' वर्ल्‍ड कप के लिए राहुल का दावापिछले कुछ महीने केएल राहुल के लिए उतने अच्‍छे नहीं रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की 4 पारियों में वह केवल 15 रन बना सके। हालांकि वनडे में उन्‍होंने अपनी फॉर्म वापस पाई और शतक लगाया। टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में सिलेक्‍शन की खातिर आईपीएल में अच्‍छी परफॉर्मेंस होनी जरूरी है। केएल राहुल ने मजबूत दावेदारी के साथ शुरुआत की है।

No comments:

Post a Comment