Saturday, April 10, 2021

सहवाग ने अनोखे अंदाज में की साव की तारीफ, पोस्ट की सचिन और लारा के साथ अपनी तस्वीर April 10, 2021 at 05:31PM

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के लिए पिछले साल हुआ आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाहर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था। हालांकि 21 साल के इस खिलाड़ी ने आलोचनाओं से सबक लिया और अपने खेल में सुधार किया। साव घरेलू क्रिकेट में लौटे और अपनी फॉर्म दोबारा हासिल की। विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने रेकॉर्ड 827 रन बनाए। साव अब अपने रंग में लौट आए हैं इसका एक नजारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार हुए मुकाबले में भी नजर आया। चेन्नई ने दिल्ली के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। साव ने इस दौरान दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस जोड़ी ने मैच चेन्नई की पहुंच से दूर कर दिया। साव ने महज 38 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट 189.47 की रही। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए। पिच पर साव की इस धमाकेदार पारी को देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। अपने जमाने के बेहद आक्रामक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने टि्वटर पर एक तस्वीर के जरिए साव की तारीफ की। इस तस्वीर में सहवाग के साथ सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा नजर आ रहे हैं। इससे यूजर्स को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के उन शब्दों का ख्याल आया जो उन्होंने 2018 में तब कहे थे जब साव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। सहवाग ने शनिवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें तीनों के साथ कैप्शन दिया था- 'हमारे लिए एक अच्छा दिन था।' इस सीरीज में साव ने दो मैचों में 237 रन बनाए थे। तब कोच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, 'वह (साव) क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुआ है। वह 8 साल की उम्र से मुंबई के मैदानों पर क्रिकेट खेल रहा है। आपको वह सब मेहनत नजर आती है। उसे देखना दर्शकों के लिए सुकून भरा है। उनकी बल्लेबाजी में थोड़ा सचिन, थोड़ा वीरू है और जब चलता है तो उसमें थोड़ा लारा भी दिखाई देता है।'

No comments:

Post a Comment