Saturday, April 3, 2021

रोहित ने वॉर्नर को किया ट्रोल, पूछा-क्यों टिकटॉक की कमी खल रही है April 03, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से चेन्नै में जुड़ गए हैं। वॉर्नर बीसीसीआई (BCCI) के एसओपी के मुताबिक 7 दिन होटल रूम में क्वारंटीन में समय गुजार रहे हैं। क्वारंटीन में वॉर्नर बोर हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने फैंस से सुझाव मांगे हैं कि वह इस दौरान क्या कर सकते हैं। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, 'मैं इंडिया आ चुका हूं और जाने को तैयार हूं। लेकिन मेरे साथ एक समस्या है। क्वारंटीन में अगले कुछ दिन मैं क्या कर सकता हूं, इसके लिए मुझे कुछ आइडिया की जरूरत है। कृप्या मुझे कुछ आइडिया दें प्लीज नीचे कमेंट करके बताएं।' वॉनर्र के इंस्टाग्राम पोस्ट पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार जवाब दिया है। रोहित ने लिखा, ' टिकटॉक की कमी खल रही होगी ना।' वॉर्नर ने पिछले साल लॉकडाउन में वॉर्नर ने टॉकटॉक पर कई वीडियो बनाए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। वॉर्नर अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में टिकटॉक पूरी तरह बैन है। आईपीएल में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं वॉर्नर आईपीएल में वॉर्नर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने 142 आईपीएल मैचों में 42.71 की औसत से 5, 254 रन बनाए हैं जिसमें 48 अर्धशतक शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: (IPL 2021 Sunrisers Hyderabad Squad)- डेविड वॉर्नर (कप्तान) , केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान और केदार जाधव।

No comments:

Post a Comment