Sunday, March 28, 2021

घर की सफाई करते हुए लगी थी आर्चर के हाथ में चोट, करवानी पड़ेगी सर्जरी March 27, 2021 at 10:07PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अगले हफ्ते अपने दाएं हाथ की सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसके साथ ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके आर्चर कोहनी में इंजेक्शन भी लगवा चुके हैं। आर्चर की चोट के बाद उनके आईपीएल में भाग लेने पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालांकि उनकी फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोई कदम उठाने से पहले अगले सप्ताह तक इंतजार करने का फैसला किया है। रॉयल्स को पहले ही इस बात का अंदाजा है कि आर्चर के बिना ही उन्हें पहले हाफ में खेलना होगा क्योंकि वह भारत दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए थे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि आर्चर का हाथ भारत आने से पहले ही जनवरी में कट गया था। हालांकि भारत दौरे पर वह इस चोट के साथ खेलते रहे। हालांकि अब विशेषज्ञ की सलाह पर उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला किया है। आर्चर ने भारत दौरे पर इंग्लैंड के चार में से दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें इंग्लैंड भेज दिया गया था ताकि वह आराम कर सकें। इस सप्ताह के शुरुआत में इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्होंने स्कैन करवाया और अपने हाथ को लेकर डॉक्टर से बात की। ईसीबी के बयान में कहा गया, 'जोफ्रा के हाथ में जनवरी में अपने घर की सफाई करते हुए कट लग गया था। यह भारत जाने से पहले की बात है। चोट को पहले ईसीबी की मेडिकल टीम देख रही थी।' आर्चर को पहले 2020 की शुरुआत दाईं कोहनी में स्ट्रेच फ्रेक्चर था। इस वजह से वह श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे। हालांकि यह दौरा कोविड-19 की वजह से कैंसिल हो गया था।

No comments:

Post a Comment