Saturday, March 20, 2021

डेविड मलान ने तोड़ा बाबर आजम का रेकॉर्ड, बने टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन March 20, 2021 at 04:15PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ एक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मलान टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में मलान दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज ने शनविार को भारत के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रेकॉर्ड कर लिया है। वह अब टी20 इंटरनैशनल में सबसे कम मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। मलान ने इस मैच से पहले 23 पारियों में 935 रन बनाए थे और शनिवार को 68 रन की पारी खेल उन्होंने सिर्फ 24 पारियों में यह रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे जिन्होंने 26 पारियों में 1000 पूरे किए थे। वहीं विराट कोहली के नाम 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। इंग्लिश बल्लेबाज ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक रन दौड़कर अपने 1000 रन पूरे किए। वह हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और 46 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई और भारत ने आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और सूर्यकुमार यादव व हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 2 विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजों ने भी दम दिखाया और इंग्लैंड 8 विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। मलान को अगले महीने से होने वाले आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

No comments:

Post a Comment