Tuesday, February 23, 2021

गंभीर बोले, अहमदाबाद में उमेश यादव की जगह सिराज को ही मिलेगा मौका February 23, 2021 at 06:57PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Gautam Gambhir) का मानना है कि पेसर आज यानी बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना पाएंगे। गंभीर ने कहा कि अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। पढ़ें, गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक टीवी शो में कहा, 'मैं उमेश यादव को प्लेइंग-इलेवन में नहीं देखता। अगर भारत को तीन सीमरों के साथ खेलना है, तो उसे ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। सिराज बहुत प्रभावशाली लग रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की। खासतौर से दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।' उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन जिस तरह से वह गेंद को मूव कर रहे थे, जिस तरह की स्पीड उन्हें मिल रही थी, वह काफी प्रभावशाली रहे। इसलिए मुझे लगता है कि ये तीनों तेज गेंदबाज पिंक-बॉल टेस्ट मैच में खेलेंगे।' चेन्नै में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। एक और जीत उन्हें पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दिलाने के और करीब पहुंचा देगी। भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को कम से कम 2-1 के अंतर से सीरीज जीतना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment