Saturday, February 13, 2021

रोहित का चेन्नै में जलवा, सेंचुरी जड़कर तोड़ा अजहर का रेकॉर्ड February 12, 2021 at 10:51PM

चेन्नैटीम इंडिया के स्टार ओपनर (Rohit Sharma) ने चेन्नै में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ा। रोहित ने मैच की पहली पारी में शनिवार को अपनी सेंचुरी पूरी की और साथ ही कुछ रेकॉर्ड भी बनाए। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे। गिल तो हालांकि अपना खाता नहीं खोल पाए लेकिन रोहित ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 130 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने स्पिनर मोईन अली के पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर दौड़कर दो रन पूरे किए और निजी स्कोर 100 रन पहुंचाया। इसी के साथ रोहित ने कुछ रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वह घरेलू सरजमीं पर टेस्ट करियर के शुरुआती 7 शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम यह रेकॉर्ड था जिन्होंने टेस्ट करियर के शुरुआती 6 शतक घरेलू मैदान पर जमाए थे। इसके अलावा वह हर फॉर्मेट में चार टीमों (श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड) के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट शतक विदेशी सरजमीं पर नहीं जमाया है। बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने विदेश में बिना कोई सेंचुरी लगाए घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 शतक लगाए हैं। उनके बाद रोहित का नंबर आता है।

No comments:

Post a Comment