Tuesday, January 12, 2021

मयंक अग्रवाल के हाथ में लगी चोट, ब्रिसबेन टेस्ट में खेलना मुश्किल January 12, 2021 at 12:05AM

सिडनी Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे हैं। टीम को मंगलवार को एक और झटका लगा जब पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पेट में खिंचाव के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, ब्रिसबन में अंतिम एकादश में हनुमा विहारी () के विकल्प माने जा रहे (Mayank Agarwal) को भी नेट पर बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी और उन्हें हेयरलाइन फ्रेक्चर हो सकता है। स्थिति और बदतर हो गई जब सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पीठ की जकड़न की समस्या बढ़ गई जिससे भारत के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य बुमराह को यह खिंचाव सिडनी में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान आया। जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। बुमराह को ब्रिसबन टेस्ट से बाहर रहना होगा बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सिडनी में क्षेत्ररक्षण करते हुए जसप्रीत बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था। वह ब्रिसबन टेस्ट से बाहर रहेगा लेकिन उसके इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है।’ अब उम्मीद की जा रही है कि दो टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे और 15 जनवरी से शुरू हो रहे ब्रिसबन टेस्ट में नवदीप सैनी (Navdeep Saini), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और टी नटराजन (T Natarajan) उनका साथ देंगे। मिडिल ऑर्डर में बचे ये दो विकल्प भारतीय टीम में समस्या यह है कि चोटिल लोकेश राहुल के जाने और हनुमा विहारी की ग्रेड 2 की चोट के बाद मध्यक्रम में विकल्प नहीं बचे हैं। दो उपलब्ध बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्य खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और लंबे निचले क्रम को देखते हुए भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं। ऐसे में टीम इंडिया का बल्लेबाजी ऑर्डर ये हो सकता है ऐसी स्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपर होंगे। मयंक अग्रवाल के स्कैन में हालांकि फ्रेक्चर की जगह मामूली चोट का पता चलता है तो ऐसे में पृथ्वी साव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसके बाद चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और अग्रवाल का नंबर हो सकता है।

No comments:

Post a Comment