Thursday, January 7, 2021

राष्ट्रगान पर भावुक सिराज, कैफ बोले इस तस्वीर को रखना याद January 06, 2021 at 10:09PM

सिडनी () की एक तस्वीर गुरुवार को वायरल हो गई। सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा तो मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए। उनकी इस भावुक तस्वीर पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने सिराज की देश के लिए खेलने की प्रतिबद्धता की तारीफ की। सिडनी (Sydney) में जब मैच से पहले राष्ट्रगान बजा तो सिराज की आंखें भर आईं। राष्ट्रगान (National Anthem) गाते हुए वह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी एक क्लिप साझा की है। सिराज ऑस्ट्रेलिया में ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया था। वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं जा पाए थे। पिता उन्हें भारत के लिए खेलते देखना चाहते थे। मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मैं कुछ लोगों को कहना चाहता हूं कि इस तस्वीर को याद रखें। यह मोहम्मद सिराज हैं और उसके लिए राष्ट्रगान यह मायने रखता है।' वहीं वसीम जाफर ने कहा कि देश के लिए खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती। उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर मैदान में आपका हौसला बढ़ाने के लिए कोई दर्शक मौजूद न हो तो भी भारत के लिए खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती। एक महान इनसान ने कहा था, 'आप दर्शकों के लिए नहीं खेलते, आप अपने देश के लिए खेलते हैं।'' ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पारी के चौथे ओवर में आउट किया। वॉर्नर ड्राइव करने गए लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चेतेश्वर पुजारा ने पहली स्लिप में एक आसान सा कैच लपका। यह चार साल में पहला मौका है जब वॉर्नर घरेलू टेस्ट में 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए। सिराज ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उस मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

No comments:

Post a Comment