Monday, June 14, 2021

PHOTOS: मुंबई पहुंची शिखर धवन की टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे के लिए होंगे क्वारंटीन June 14, 2021 at 08:20AM

मुंबई भारतीय टीम को 13 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है। छह मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंचना शुरू हो चुके हैं। यहां टीम 14 से 28 जून तक क्वारंटीन में रहेगी। कोलंबो रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के एक दिन छोड़कर छह आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे। मुंबई एयरपोर्ट पर आज कई खिलाड़ी स्पॉट किए गए। शिखर धवन नए कप्तान तीन मैच की वनडे सीरीज और इतने ही टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। विराट कोहली की अगुवाई में एक स्क्वॉड इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की लंबी टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कुलदीप यादव को फिर मिला मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें गिने चुने मौके ही मिले। आईपीएल में इसके पहले वह केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाते, टूर्नामेंट ही टाल दिया गया। इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में न चुने जाने के बाद यह चाइनामैन बुरी तरह टूट चुका है। उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ वह जोरदार प्रदर्शन कर दोबारा टीम में अपनी जगह बनाएंगे। दीपक चाहर और राहुल चाहरउम्मीद है कि भारतीय टीम को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के बाद मैच की परिस्थितियों का अभ्यास कराया जाएगा। इससे पहले उन्हें कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन तक कमरे में अलग रहना होगा। आईपीएल की खोज माने जाने वाले चाहर बंधु एक बार फिर श्रीलंका दौरे से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे। दीपक चाहर जहां अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए माने जाते हैं तो राहुल चाहर आक्रामक लेग स्पिनर हैं। डेब्यू को बेकरार नीतिश राणा नीतिश राणा लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस खब्बू बल्लेबाज को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। श्रीलंका जाने वाली टीम के लिए सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) समान होंगी जैसे इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारत की टेस्ट टीम के लिए अपनायी गई थीं। श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसा है पूरा कार्यक्रम

No comments:

Post a Comment